//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 2 अगस्त - आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव सेक्टर 2 के पदाधिकारीयों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर सेक्टर के अंदर सड़कों की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि सेक्टर 2 में सड़कें टूट चुकी हैं। टूटी फूटी सड़कों और खतरनाक गड्ढों को लेकर आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 2 मे विजेता ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सामने की रोड पूरी तर
ह से टूट चुकी है। रोड में गहरे खड्डे बने हुए हैं। जब बारिश होती है तब सड़क पर वाहन लेकर चलने वाले लोगों को गढ्ढे का अनुमान नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से उनकी गाड़ियां खड्डे में चली जाती हैं। कम्युनिटी सेंटर के सामने की सारी रोड टूट चुकी है। इसमें लगातार पानी भरा रहता है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे आए दिन कोई ना कोई वाहन चालक परेशान दिखाई देता है। पैदल चलना तो यहां पर मुनासिब है ही नहीं। कमोवेश इसी तरह के हालात प्लॉट नंबर 22 वेदांता ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाली रोड के बने हुए हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता इन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। कार्यकारी अभियंता अखबारों में सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर लगाने की बात करते हैं। लेकिन यह सारी बातें हवा हवाई है। असल में धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता है आर डब्ल्यू ए के चैयरमेन होराम सिंह दरोगा और प्रधान जगदीश अधाना और वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शर्मा, राजकुमार मलिक, तिलक पांचाल, मास्टर सोमदत्त कौशिक, कोषाध्यक्ष एसपी त्यागी ने बताया कि सेक्टर 2 में कई मेंनहोलों के ढक्कन टूट चुके हैं। अधिकारियों के नोटिस में लाने के बाद भी अभी तक ढक्कन नहीं लगे हैं। मकान नंबर 2435 के सामने बहुत गहराई की सीवरेज लाइन है। यहां पर मैनहोल का ढक्कन टूट चुका है। यहां पर दुर्घटना होने की संभावनाएं बनती जा रही हैं सेक्टर 2 में तिगांव रोड से अंदर को आने वाली सड़क कम चौड़ी है। बॉम्बे बड़ोदरा एक्सप्रेसवे के बनने के कारण सेक्टर में आने-जाने के लिए आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यहां पर सेक्टर 2 के लिए कोई अंडर पास नहीं बनाया गया। इस सड़क की चौड़ीकरण की काफी आवश्यकता है। इसी तरह से बल्लभगढ़ बाजार की तरफ से सेक्टर में आने के लिए भी सड़क नहीं है। सेक्टर के पार्कों की हालत खराब हो रही है। हॉर्टिकल्चर के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ काम नहीं करते हैं । इन पार्कों की देखभाल के लिए नियमित माली नहीं लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव ने गोवर्धन पार्क में ट्यूब वैल लगाने की मांग की थी। यहां पर पानी का डिस्चार्ज बहुत कम है। बगैर मोटर के ग्राउंड फ्लोर में भी पानी नहीं आता है। उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक इन मुद्दों पर बातचीत नहीं हो रही है। इन समस्याओं को लेकर अब शिष्टमंडल 6 अगस्त को एडमिनिस्ट्रेटर से मिलने जायेगा। आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव की मुख्य मांगों में सड़कों को आर सी सी सीमेंटेड की बनाना, पानी की पर्याप्त सप्लाई के लिए एक ट्यूब वेल गोवर्धन पार्क में लगाने। पार्कों के बाहर चारों तरफ टाइल लगाकर प्लिंथ बनाया जाए। सेक्टर में सभी पार्कों में बिजली की लाइट लगाना आदि हैं।
No comments :