//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में पंकज वासी श्याम नगर, गांव सरुरपुर फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 21/22 जुलाई की रात को नामपता नामालुम व्यक्ति निरोशा मोटर प्रा० लि० प्लांट न० 9 फ्रैंडस कॉम्प्लेक्स नंगला गुजरान, फरीदाबाद से एल्युमीनियम वॉयर 80 बंडल व 50 पेटी मोटर की चोरी करके ले गया है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधि
त धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए जफीर (26) व जाहिद (21) वासी मंदपुरी तथा साबीर (26) व रफीक (25) वासी कलवाका, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले प्लांट की रैकी की और साइड के खाली पडे प्लॉट की तरफ से प्लांट की दिवार को तोड कर इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरपियों को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :