//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 7 जुलाई : आदर्श गांव अटाली स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी समाज चौबीसी पाल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैनी समाज चौबीसी पाल के प्रधान नारायण सैनी का फूलमाला डालकर व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव अटाली के प्रधान जीतमल सैनी ने की। मंच का संचालन गिरिराज सैनी ने किया।इस अवसर पर सैनी समाज चौबीसी पाल के अंतर्गत आने वाले गांवों के प्रतिनिधियों में गढख़ेडा के सरपंच बीरसिंह सैनी,गुलाब सैनी,परसी सैनी,सहित गांव अटाली से बदलेराम सैनी,लहरी सैनी,पृथी सैनी,मास्टर मीरसिंह सैनी,ब्रिजन सैनी,सुदामा सैनी,जयमल सैनी,प्रहलाद सैनी,सुक्की सैनी,सम्मी सैनी,हेमी सैनी,खुशीराम सैनी,धर्मवीर सैनी,मास्टर बीरेंद्र सैनी,चिंटे सैनी,कलुआ सैनी,लज्जाराम सैनी,रामवीर सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
चौबीसी पाल के प्रधान नारायण सैनी ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। सैनी समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सैनी समुदाय कृषि क्षेत्र के साथ साथ विविध व्यवसायों में शामिल है और भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज के युवा देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। वे देश की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं।
उन्होंने कहा कि चौबीसी पाल के प्रतिनिधि गांव गांव जाकर समाज के लोगों को एकजुट करने का कार्य कर रहे है। सैनी समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बैठक में सैनी समाज चौबीसी पाल द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों सहित सैनी धर्मशाला के निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर सामाजिक मुद्दों को लेकर एक मांग पत्र दिया जाएगा।
No comments :