HEADLINES


More

मानव परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने गीत संगीत के साथ सामुहिक रूप से मनाया अपना जन्मदिन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 21 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
सेक्टर 10 में मानव परिवार गोल्डन लीजेंड ग्रुप की जुलाई मास की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मानव सेवा समिति मानव परिवार के 12 वरिष्ठ सीनियर व युवा सदस्य केएल दुआ,डीके चुग,आरपी हरित,भावना जैन,प्रेम गांधी, अम्बादत्त भट्ट,नरोत्तम अग्रवा

ल, प्रतिमा गर्ग,परमेश्वेरी कासवान, मीनाक्षी बंसल,संदीप राठी ने सामूहिक रूप से अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन पीएल नाहर व गायिका शिवानी द्वारा मधुर संगीत के साथ गाये गए सदाबहार नगमे व सावन के गीतों पर सभी ने सामुहिक नृत्य किया और एक दूसरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,  महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल आईसी जैन,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने कैप्टन पीएल नाहर व सभी सम्माननीय सदस्यों को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह के रूप में आंवला का एक पौधा देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
इस शुभ अवसर पर गोविंद वर्मा  नरेंद्र मिश्रा,मदन मोदी,बांके लाल,वाईके माहेश्वरी,रछपाल सिंह,आरके सिंघला,संतोष दहिया,कुसुम बंसल,सुष्मिता भौमिक,बीना रंजन,हरविंद्र कुमार,चित्रा विज,सरला,ओपी परमार,टीडी मनोचा,पीके देव, सुभाष अरोड़ा सहित कई सदस्य मौजूद रहे

No comments :

Leave a Reply