//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- 3 जुलाई को साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर डीसी फरीदाबाद का फोटो लगाकर उनके नाम से 50 हजार रूपये की मांग की है। जिस शिकायत पर साइबर
थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी एंथोनी(36) वासी कंगपोकपी मणिपुर हाल मुनिरका दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने दोस्त जमतीन खुप हॉकिप (26) का खाता आगे ठगो को उपलब्ध करवाया था। आरोपी B.A पास है। खाताधारक जमतीन खुप हॉकिप पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों मणिपुर के रहने वाले है तथा वर्तमान में मुनिरका दिल्ली में रह रहे थे।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
No comments :