//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद;- थाना सराय ख्वाजा में रीता वासी अशोका एनक्लेव पार्ट-1 वासी महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 29 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे घर की दुसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के लोगों ने घर की घंटी बजाई। जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि रमेश, सतनाम और उसका भतीजा और 3-4 औरते दरवाजे पर तथा तीन-चार आदमी घर के बाहर खड़े थे। दरवाजा खोलते ही सतनाम ने उसे थप्पड मारा और घर में घुसकर उसके पति को खींच कर बाहर लाया। जिस
के बाद बाहर खडे लड़कों ने उसके पति को लाठी डंडों से पिटना शुरू कर दिया। आसपास भीड को इक्कठा होता देख सभी लोग वहां से भाग गये। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए लविश, सतनाम वासी सेक्टर-64 फरीदाबाद, रमेश, मनोज व रिजवान वासी अशोका पार्ट-1, सेक्टर 34 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता के घर की टंकी से पानी निकलने के कारण आरोपी के घर की दिवार खराब हो रही थी, जिसके लिए उसने काफी बार बोला था। जिसके बाद वो उसके घर गये जहां पर उनकी कहा सुनी हो गई, जिसके बाद ये शिकायतकर्ता के पति को बाहर लेकर आये और उसके साथ मार पीट की।
No comments :