HEADLINES


More

विजय प्रताप की पहल पर जागे केंद्रीय मंत्री गुर्जर, अनंगपुर के लोगों को दिया आश्वासन : सुमित गौड़

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 3 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा है कि सूरजकुंड के अरावली क्षेत्र में बने निर्माणों पर निगम प्रशासन व वन विभाग द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई का चहुंओर विरोध हो रहा है। अनंगपुर में तोडफ़ोड़ दस्ते का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने सडक़ पर जाम तक लगा दिया और यहां बडखल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने पहुंचकर


तोडफ़ोड़ की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की और ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया। श्री गौड़ ने कहा कि विजय प्रताप की पहल पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी जागे और उन्होंने भी बयान जारी कर अनंगपुर के लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके आशियाने नहीं टूटने दिए जाएंगे। सुमित गौड़ ने केंद्रीय मंत्री के बयान की सराहना की वहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्या अनंगपुर के लोगों ने ही केंद्रीय मंत्री को वोट दिए है क्योंकि समूचे फरीदाबाद में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई चल रही है, हाल ही में नेहरू कालोनी में करीब आठ हजार मकानों को तोडऩे के नोटिस चस्पा किए गए है, जिससे लोगों में भय का माहौल है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में सिवाए अनंगपुर के और कहीं हुई तोडफ़ोड़ को लेकर कुछ नहीं बोला और पूरी तरह से मौन है। सुमित गौड़ ने कहा कि सरकार केवल उन जगहों पर ही तोडफ़ोड़ कर रही है, जहां कांग्रेस का वोटबैंक है और यह कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि नेहरू कालोनी पिछले दसियों वर्षो पुरानी कालोनी है, इस कालोनी में रहने वाले लोगों के पास राशनकार्ड, आधार कार्ड, बिजली मीटर, वोट करने जैसी तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर रहे है, इसके बावजूद अब उनके आशियानों को सरकार द्वारा उजाड़ा जा रहा है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और उनके इस दुख में पूरी तरह से उनके साथ है और उनके हक हकूक की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रयासरत रहेगी।

No comments :

Leave a Reply