//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 24 जुलाई - आशा वर्कर यूनियन ने लगाया हरियाणा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप। यूनियन ने मांगों की प्राप्ति के लिए बनाई आंदोलन की रणनीति। आगामी 4 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के रेवाड़ी निवास का होगा घेराव। इसमें फरीदाबाद
से सैकड़ों आशा वर्कर भाग लेंगी। यह निर्णय आज सुकोमल सेन भवन में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हेमलता ने की। जबकि संचालन जिला सचिव सुधा ने किया। इस बैठक में कूयूबा के लिए एकजुटता फंड अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। उन्होंने बताया कि यूनियन की राज्य स्तर की कन्वेंशन भी रोहतक में 31 अगस्त से एक अगस्त को होगी। इसमें राज्य स्तर के घेराव की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी ।इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल और उप प्रधान शिवप्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मीटिंग में सविता शर्मा,सूजाता, सीमा, कुसुम लता, जूली, सविता समयपुर, चांदनी, मनीषा, रानी, नीलम जोशी,शुशीला चौधरी, इन्द्रवती ने भी अपने विचार रखें। यूनियन की मुख्य मांग है। कि वर्ष 2023 में 7 अगस्त से 19 अक्टूबर तक चली हड़ताल के दौरान फिक्स मानदेय की कटौती और इंसेंटिव की कटौती को तुरंत बहाल किया जाए। इसके अलावा हाई रिस्क आरोग्य मंदिर, टीवी सर्वे, कुष्ठ रोग का पैसा पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। इसके साथ-साथ आशाओं की ऑनलाइन प्रोफोर्मा में सुधार करते हुए ऑफलाइन परफोर्मा खत्म किया जाए। यूनियन ने मांग की है। कि नियमित टीकाकरण की प्रति आशा वर्कर प्रति सेशन मानदेय को सभी जिलों में लागू करने का पत्र दोबारा जारी करते हुए उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाए। इसके अलावा आशा वर्करों को रेगुलर किया जाए। इन्हें न्यूनतम वेतन 26000 दिया जाए।
No comments :