//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- 14 जून को थाना तिगांव में ओमबीर वासी भुआपुर की शिकायत पर रितिक, सौरव, अंकित, प्रिंस व अन्य के विरुद्ध शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने व गोली मारने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अ
पराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंकित(21) वासी गांव भुआपुर बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।
पराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंकित(21) वासी गांव भुआपुर बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अंकित(21) से पूछताछ में सामने आया कि उनकी शिकायतकर्ता के साथ पुरानी रंजिश है। शिकायतकर्ता को मारने के लिए उसने प्रिंस को एक पिस्टल व 3 कारतूस दिये थे। दोनों आरोपी दोस्त है। प्रिंस ने शिकायतकर्ता पर गोली चलाई थी, जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :