उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया है. लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई. जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया. मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है. आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था. आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई. जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई .
आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए. जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई. छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो. फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना.
जिसके बाद आमिर पीड़िता को जून 2023 में अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और फिर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. आमिर की बहन नेहा ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करते हुए वीडियो बना ली. इसके बाद आमिर ने उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार गलत काम किया.
No comments :