फरीदाबाद जिले में एचएसईबी वर्कर यूनियन की बल्लभगढ़ सर्कल टीम ने सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ जोन के एक्सईएन संजय कुमार मंगला से मुलाकात कर फील्ड में कार्यरत बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में यूनिट प्रधान मदन गोपाल शर्मा के नेतृत्व में यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि पूरे फरीदाबाद सर्कल में फील्ड में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के पास न तो आधुनिक उपकरण हैं और न ही सुरक्षा संबंधित जरूरी संसाधन। टूल्स एंड प्लांट की भारी कमी के चलते कर्मचारी जोखिम उठाकर काम कर रहे हैं।
यूनियन ने बताया कि निगम के शिकायत केंद्र भी बदहाल स्थिति में चल रहे हैं, लेकिन इस ओर निगम के किसी वरिष्ठ अधिकारी का ध्यान नहीं है। मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए यूनियन ने पहले भी निगम अधिकारियों से रेनकोट, बरसाती जैसे सुरक्षा उपकरणों की मांग की थी, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह स्थिति 'ढाक के तीन पात' जैसी बनी हुई है।
इसके अलावा यूनियन ने टीए (यात्रा भत्ता) बिल, मेडिकल बिल और अन्य आवश्यक सुविधाओं में आ रही रुकावटों की भी जानकारी दी, जो कर्मचारियों की रोजमर्रा की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रही हैं। यूनियन ने कहा कि इन मुद्दों को लगातार उठाया गया है, लेकिन समाधान नहीं मिला।
बैठक के दौरान एक्सईएन संजय कुमार मंगला ने यूनियन को आश्वस्त किया कि वे इन सभी मुद्दों को गंभीरता से अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे और प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को जायज बताते हुए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
एचएसईबी वर्कर यूनियन ने उम्मीद जताई कि निगम अब इन आवश्यक मुद्दों पर जल्द कार्रवाई करेगा, ताकि फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित और सुचारु रूप से कार्य करने का वातावरण मिल सके।
No comments :