//# Adsense Code Here #//
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने ड्रग मैनेस के अंतर्गत ड्रग्स डी एडिक्शन पर स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र
कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ड्रग्स के सेवन से सेहत और मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस कारण ड्रग्स एडिक्ट अपने साथ अपने परिवार के लिए भी समस्या बन जाता है। इस से स्वास्थ्य और पैसे दोनों का अपव्यय होता है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि यदि उनके आसपास कोई ड्रग एडिक्ट है तो उसे स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएं और उसका उपचार करवाएं। यहां रोगियों का निःशुल्क में काउंसलिंग एवं उचित मार्गदर्शन से मनोवैज्ञानिक माध्यम से उपचार किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को ड्रग मुक्त स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग एवम स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर ड्रग्स के विरुद्ध जागरूकता सेमिनार लगाए जाते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा ड्रग्स, नशा एवं धूम्रपान मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।आओ हम सभी इस में सहयोगी बनें और संपूर्ण राष्ट्र को ड्रग्स रूपी दलदल के दुष्प्रभावों से बचाएं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि देश से ड्रग्स तथा नशा समाप्त करने का उद्देश्य लोगों को ड्रग्स एडिक्शन की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें ड्रग्स के सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव से बचाना है। आज विद्यार्थियों की स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस में अध्यापिका गीता और दीपांजलि का विशेष योगदान रहा तथा विद्यार्थियों ने बहुत ही आकर्षक स्लोगन लिख कर ड्रग्स के हानिकारक प्रभावों से सचेत किया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ओमवती को प्रथम, दिशा को द्वितीय तथा कशिश शर्मा को तृतीय घोषित किया गया।
No comments :