HEADLINES


More

वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर जांचेगी पेयजल की गुणवता

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 17 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।

जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी वि

भाग द्वारा प्रदेश भर के जिलों में मोबाइल वाटर टैस्टिंग वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर पेयजल की कैमिकल व बैक्ट्रीयोलोजिकल जांच करवाई जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को जिला फरीदाबाद पहुंची मोबाइल वेन 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर वाटर टैस्टिंग करेगी। वीरवार को विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री राहुल बेरवाल, लैब कैमिस्ट वंदना चैधरी एवं विभाग के कनिश्ठ अभियंता सुखबीर जी, योगेष जी व जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता राहुल बेरवाल ने कहा कि पानी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए इसकी गुणवत्ता की समय पर जांच काफी मायने रखती है। उन्होने कहा कि विभाग की यह वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन भी इसी कार्य को पूरा करेगी। वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन एक आधुनिक उपकरण है। इसके द्वारा गांव में पानी की गुणवता जांच मौके पर ही की जा सकेगी। यह एक चलती फिरती पानी जांच करने की लैब है। दूर-दराज के इलाकों में जो रिमोट एरिया में आते हैं वहां ये सबसे उपयोगी साबित होती है। साथ ही महामारी व आपातकाल की स्थिति पैदा होने पर ये मोबाइल लैब वैन गांव में कुछ समय तक स्टैशन लैब के रूप में भी स्थापित होकर कार्य कर सकती है।

जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि ये मोबाइल वैन जिले में 31 जुलाई तक गांव-गांव जाकर पानी की जांच करेगी। एक दिन में लगभग 5 गांव विजिट किये जायेंगे व गांव से ही पेयजल सप्लाई के लिए विभाग द्वारा लगाए गए टयूबैल के पानी का टैस्ट होगा। लैब कैमिस्ट वंदना चैधरी ने बताया कि ये मोबाइन वेन कैमिकल व बैक्ट्रीयोलोजिकल जांच के लिए गांव गांव जाएगी। पानी के कुल 9 पैरामीटर की जांच की जाएगी। जिनमें से मुख्यतः टीडीएस, पीएच, टरबिडिटी, आयरन, हार्डनेस, फलोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट व जिंक तत्वों की जांच की जाएगी। इस मौके पर कनिश्ठ अभियंता निषंात, उपमंडल लिपिक अमित कुमार, पवन कुमार, रामभज, लिपिक मनोज कुमार सहित अनेक विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply