//# Adsense Code Here #//
बल्लबगढ़। गांव दयालपुर में हमारे प्रयास की टीम हूमेन वेलफेयर काउंसिल के तत्वाधान से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से मास्टर धर्मवीर उर्फ नंदा, बबलू हुड्डा, दीपक शराव, पुनीत हुड्डा, मास्टर रामजीत, मास्टर सनत हुड्डा, सुरेंद्र हुड्डा, पदम सिंह ने विशेष योगदान दिया। ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के सहयोग से गांव दयालपुर में दो एकड़ भूमि में हर्बल पार्क को विकसित किया जा रहा है। जिसमें एक एकड़ जमीन में औषधीय पौधे लगाकर आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जाएगा। गांव में 'हमारे प्रयास' संगठन के द्वारा खेलो दयालपुर इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय मानव कल्याण परिषद से गुंजन मेहता, दीपक कटारिया और वसुदैव कुटुंबकम सेवा संस्थान से सुकेश सैनी विशेषरूप से उपस्थित रहे।
गांव दयालपुर में 'हमारे प्रयास' संगठन के द्वारा खेलो दयालपुर इवेंट के तहत 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता व रस्साकशी प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सेवानिवृत मास्टर सतबीर सिंह, मास्टर धर्मवीर उर्फ नंदा का मार्गदर्शन बच्चों को मिला। बाकी 'हमारे प्रयास' की संपूर्ण टीम ने सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग किया।
'हमारे प्रयास' संगठन से जुड़े पदम सिंह ने बताया कि गांव में पर्यावरण संरक्ष्ण, खेल प्रोत्साहन, स्वच्छता अभियान एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को समर्पित हमारी टोली में जुड़े युवा ग्रामीण गांव के भले के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे रहते हैं। जिसमें सेवानिवृत शिक्षाविद के मार्गदर्शन में ग्रामीण युवा स्वयं सेवक गांव की सभी सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। आज के आयोजन में राष्ट्रीय मानव कल्याण परिषद और वसुदैव कुटुंबकम सेवा संस्थान का विशेष योगदान रहा।
No comments :