फरीदाबाद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी नगर में मंगलवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई। सुबह करीब 6:00 बजे स्थानीय निवासी विक्की को गली में स्थित एक पुराने, बंद और गंदगी से भरे मकान की छत पर अखबार पर पड़ा नवजात शिशु मिला, जो जोर-जोर से रो रहा था। विक्की ने तुरंत अपनी मां को इस बारे में बताया और दोनों मिलकर बच्चे को नीचे लाए और उसे अपने घर ले गए।
विक्की ने बताया कि जब वह सुबह घर के पास गली से गुजर रहा था, तभी उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब वह छत पर पहुंचा, तो देखा कि एक दिन का नवजात शिशु पड़ा है, जिसके शरीर पर न तो कोई कपड़ा था और न ही उसकी नाल कटी हुई थी। शरीर पर जन्म के समय लगे खून के निशान भी साफ नजर आ रहे थे। विक्की और उसकी मां ने मिलकर पहले शिशु को चुप कराया।
उसे दूध पिलाया और फिर पास के एक क्लिनिक ले जाकर उसकी नाल कटवाई।
शिशु को मिलने की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई, जिससे लोगों की भीड़ विक्की के घर के बाहर इकट्ठा हो गई। इसके बाद विक्की ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नवजात को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। शिशु पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
डायल 112 के पुलिसकर्मी अरशद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक मामला है और जिसने भी ऐसा अमानवीय कृत्य किया है, उसकी पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है।
No comments :