सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बल्लभगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक मेडिकल स्टोर का भंडाफोड़ किया गया है। इस स्टोर से बिना लाइसेंस के अवैध रूप से अंग्रेजी दवाइयां और एमटीपी (Medical Termination of Pregnancy) किट बेची जा रही थी।
सीएम फ्लाइंग की टीम को 14 जुलाई की शाम को सूचना मिली कि राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56, समयपुर रोड, बल्लभगढ़ स्थित श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चलाया जा रहा है और वहां एमटीपी किट की गैरकानूनी बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम गठित की। जिसमें सिविल अस्पताल से डॉ. रोहित गॉड और प्रवीण राठी जिला औषधि नियंत्रक शामिल रहे।
टीम ने कार्रवाई के लिए एक फर्जी ग्राहक को एक हजार रुपए देकर एमटीपी किट खरीदने श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर भेजा। स्टोर संचालक अनिल विश्वकर्मा ने ग्राहक से एक हजार रूपए लेकर तीन अलग-अलग लिफाफों में एमटीपी किट प्रदान की और उनके उपयोग की समय-सारणी भी बताई। इसके तुरंत बाद छापा मारा गया और मेडिकल स्टोर से एमटीपी किट समेत नकदी भी बरामद की।
जब जिला औषधि नियंत्रक ने स्टोर संचालक अनिल विश्वकर्मा से मेडिकल स्टोर चलाने का वैध लाइसेंस और फार्मासिस्ट सर्टिफिकेट मांगा, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वह बिना किसी अधिकृत अनुमति के यह स्टोर चला रहा था।
इस पूरे प्रकरण में थाना सेक्टर-58 में डॉ. रोहित गॉड और प्रवीण राठी की संयुक्त शिकायत के आधार पर अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ अवैध रूप से दवाइयों की बिक्री और बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालन के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
No comments :