//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- थाना पल्ला में अखिलेश वासी सूर्या विहार पार्ट-2 फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 18 जून को उसका ऑटो उसके प्लॉट से किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया था जिस संबंध में थाना पल्ला में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच NIT की टीम ने निखिल(21) वासी पल्ला फरीदाबाद को ऑटो सहित सूर्या विहार पार्ट-3 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुछताछ में बताया की वह ऑटो चालक है। तथा उसका ऑटो खराब हो गया था। जिसकी वजह से उसने यह ऑटो चोरी किया था।
No comments :