HEADLINES


More

चुनाव के बाद बल्लभगढ़ के नेताओं को नहीं है जनता की समस्याओं से कोई सरोकार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 26 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे और दावे करने वाले विपक्षी नेता एक दम पिक्चर से गायब ही हो गए है ऐसा लगता है कि  बल्लभगढ़ के नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं है। शहर के विधायक और पूर्व मंत्री की तो बात ही अलग है, लेकिन विपक्षी नेताओं पराग शर्मा, शारदा राठौर, राव राम कुमार, रविंदर फौजदार और गिरीश भारद्वाज विधानसभा चुनाव से पहले जनता के साथ न केवल उनकी समस्याओं को लेकर खड़े थे, बल्कि उनके लिए शासन - प्रशासन से लड़ाई भी लड़ी थी। लेकिन आज ये सभी नेता नदारद है। जबकि बल्लभगढ़ की जनता मोहना एलिवेटेड पुल के नाम पर सड़क की खुदाई और चौड़ीकरण को लेकर परेशान है, वही बिजली की भारी - भरकम बिलों ने आम लोगों को महंगाई के इस दौर में एक और झटका दिया है। 

नालों की सफाई का मामला हो या फिर गंदगी और आवारा पशुओं का सड़को पर सवछंद विचरण सभी मुद्दो पर विपक्षी नेताओं की चुप्पी ने सिद्ध कर दिया है कि वे केवल चुनावी बरसात के समय टर - टर्राने वाले मेढक ही है। 


No comments :

Leave a Reply