//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
अरावली क्षेत्र फरीदाबाद में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण पर तोडफोड की कार्रवाही की जा रही है। 01 जुलाई को कांत एन्क्लेव अंनगपुर में तोडफोड के दौरान भीड द्वारा तोडफोड दस्ता व अन्य कर्मचारियों पर पत्थराव कर चोटे पहुंचा कर सरकारी कार्य में बाधा डाली तथा वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर हितेश ATP ड्युटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सुरजकुंड की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजबीर (65), नवीन (28) वासी अंनगपुर व राजीव (38) वासी नचौली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्राथमिक पुछताछ में सामने आया कि जब तोडफोड दस्ता टीम कांत एन्क्लेव में राजबीर के मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाही कर रही थी तब उसके भतीजे नवीन ने घर का सामान खाली करवाने के बहाने से अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिसमें उसका दोस्त राजीव भी था, राजीव पेशे से एक वकील है। नवीन व राजीव ने वहां खड़ी भीड को हमले के लिए उकसाया जिसके बाद भीड ने पत्थराव शुरू कर दिया। नवीन भी पेशे से वकील है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :