//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ" अभियान जारी रखते हुए सावन के पहले सोमवार को रिमझिम वर्षा के दौरान सेक्टर 11 के नव निर्मित हनुमान मंदिर में त्रिवेणी पीपल बढ़ नीम के पौधे लगाए। मंदिर के प्रधान सतबीर सिंह चाहर व
पर्यावरण सेल की प्रभारी प्रतिमा गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, चेयरमैन युवा मंडल संदीप राठी, क्षेत्र प्रबंधक राज राठी, आरडब्ल्यूए प्रधान विकास सिंह,मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य राघवेंद्र मुदगिल सहित पर्यावरण प्रेमी केशव शर्मा, अमित गुप्ता, एसएन बंसल,गजेंद्र खत्री,
बीआर नरूला,आरके बंसल मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए इन पौधों की ठीक प्रकार से देखभाल
व सुरक्षा करके उन्हें हरा भरा बड़ा पेड़ बनाएंगे। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि मंगलवार को सेक्टर 10 में त्रिवेणी के पौधे लगाए जाएंगे। समिति का यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
No comments :