HEADLINES


More

अवैध नशा उपलब्ध करवाने के मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 31 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा नशा तस्करों की धरपकड के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने हिमांशु (25) व गौरव (27) को गिरफ्तार किया है।



पुलिस प्रवक्ता ने बतालाया कि आर्यन को 440 ग्राम गांजा सहित अपराध शाखा NIT की टीम ने 4 अप्रैल को पकड़ा था। जिस संबंध में थाना NIT में NDPS  की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी आर्यन ने बतलाया कि वह इस गांजा को हिमांशु व गौरव वासी एन.आई.टी. फरीदाबाद से लेकर आया। जिस पर अपराध शाखा NIT ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु व गौरव को K.L मैहता कॉलेज, फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से 1200/-रू बरामद किए गये।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

No comments :

Leave a Reply