गुरुग्राम में सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने रियल एस्टेट कंपनी रामप्रस्थ ग्रुप के डायरेक्टर और प्रमोटर को गिरफ्तार किया। ED ने गुरुग्राम के साथ दिल्ली में 3 जगह छापेमारी की। इस दौरान ही दोनों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कंपनी का डायरेक्टर संदीप यादव और प्रमोटर अरविंद वालिया शामिल है।
ED की जांच में सामने आया कि कंपनी ने 2008 से 2011 के बीच गुरुग्राम के सेक्टर 37डी, 92 और 95 में एज, स्काइज, राइज और रामप्रस्थ सिटी नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। इन प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 2,000 लोगों से लगभग 1100 करोड़ रुपए जुटाए गए, लेकिन 15 साल बीत जाने के बावजूद कंपनी ने खरीदारों को न तो फ्लैट दिए और न ही उनका कब्जा।
ED के मुताबिक जांच में सामने आया कि खरीदारों से लिया गया पैसा प्रोजेक्ट्स पर खर्च करने के बजाय ग्रुप की दूसरी कंपनियों में निवेश किया गया।
No comments :