//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने मंगलवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 8 में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। समिति ने कॉलेज प्रांगण में अमरूद, नींबू,चीकू,शरीफ़ा,आम के पांच पौधे लगाकर अपने महत्त्वपूर्ण अभियान "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ" का शुभारंभ किया।
समिति के पर्यावरण सेल की प्रभारी प्रति
मा गर्ग व प्रिंसिपल मीनू वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश शर्मा,मंडल अध्यक्ष अमर बंसल, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, सचिव रमा सरना,क्षेत्र प्रबंधक परमेश्वरी कासवान,संतोष दहिया,सरिता गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग,सावित्री मोर,कॉलेज स्टाफ अनुराधा ढांडा,रीना कपूर
मा गर्ग व प्रिंसिपल मीनू वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश शर्मा,मंडल अध्यक्ष अमर बंसल, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, सचिव रमा सरना,क्षेत्र प्रबंधक परमेश्वरी कासवान,संतोष दहिया,सरिता गुप्ता व मीनाक्षी गर्ग,सावित्री मोर,कॉलेज स्टाफ अनुराधा ढांडा,रीना कपूर
नीलम राठी,सोनिया, छवि,
प्रीति भंडारी,रमेश रावत,
सुशील चौधरी,शालिनी,सविता
ने भागीदारी करते हुए संकल्प लिया कि वे समिति के 31 जुलाई तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे और लगाए गए सभी पौधों की आगे अच्छे से देखभाल व सुरक्षा करके उन्हें सुन्दर हरा भरा पेड़ बनाएंगे।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि समिति ने गत वर्ष की तरह इस साल भी एक जुलाई से "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ"अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत समिति के सदस्यों को संकल्प शपथ पत्र भरवा कर 7,,,8 फुट का पीपल नीम बरगद बेल आंवला अशोक गुलमोहर जामुन अमरूद आदि का एक एक पौधा दिया जाएगा। एक साल बाद निरीक्षण करके जिन सदस्यों के पौधे सबसे सुंदर व हर भरे पेड़ बने हुए दिखाई देंगे उनमें से शुरू के सर्वश्रेष्ठ 11
पर्यावरण प्रेमियों सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
No comments :