//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
साइबर थाना NIT में सेक्टर-21C, फरीदाबाद वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 29 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें उसे होटल/रेस्टोरेंट/कैफे की रेटिंग करके पैसे कमाने के बारे में बताया गया था। पहले उसे तीन टास्क के बदले 100 रू दिए गये। जिसके बाद प्रीपेड टास्क के लिए बोला गया जिसके बाद उसने टास्क के लिए विभिन्न टास्क के लिए कुल 7,39,140/-रू ठगों के पास भेज दिये और फिर उससे 10 लाख रूपये का टास्क औऱ करने को कहा जिसके लिए उसने मना कर दिया। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामाकिशन वासी जाणियो की ढाणी, गांव पल्ली, जिला फलौदी राजस्थान व मनीष वासी गांव चाडी जिला फलौदी राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि मनीष खाताधारकों से खाता लेकर रामकिशन को देता था। जिसके बाद रामकिशन उन खातों को ऑपरेट करता और खातों में आये रूपयों को USDT में बदल कर ठगों के पास भेज देता था।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :