HEADLINES


More

कपंनी मालिक की कार का शीशा तोड़कर 60 सेकेंड में कार से लैपटॉप सहित बैग चोरी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 25 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में NIT 1/2 चौक के पास एक कपंनी मालिक की कार का शीशा तोड़कर 60 सेकेंड में कार से लैपटॉप सहित बैग को चोरी कर ले गए। पीड़ित का कहना है कि बैग में 2.40 लाख रूपए की राशि भी रखी हुई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

थाना कोतवाली एनआईटी पुलिस के अनुसार, जवाहर कालोनी निवासी नवीन उद्यमी हैं। इनकी सरूरपुर में फैक्ट्री है। गुरुवार की रात वह एक नंबर मार्केट में बिजली का सामान खरीदने के लिए आए थे। 1/2 चौक के पास एक निजी बैंक के एटीएम के सामने सड़क किनारे कार को खड़ी कर सामान लेने चले गए।

नवीन ने पुलिस को बताया कि जब महज पांच मिनट बाद वापस आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर बैग में रखे करीब दो लाख 40 हजार रुपए की नकदी और लैपटॉप समेत अन्य जरूरी दस्तावेज गायब थे।

जिस समय ये घटना हुई उस समय लोग आ-जा रहे थे। लेकिन चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। नवीन ने बताया कि वह कैश को बैंक से निकालकर लाया था जिसको सुबह वह कोर्ट में किसी काम के देने वाले थे।


चोरी की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें में साफ देखा जा रहा है, चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सबसे पहले पीली कमीज पहने व्यक्ति सबसे आगे चल रहा है, उसी के पीछे दूसरा शख्स चल रहा है।

गाड़ी के पास से गुजरते हुए ये लोग कार की खिड़की का शीशा तोड़ देते हैं। जिसके बाद नीली कमीज पहले और सफेद कमीज पहने दो अन्य शख्स मौके पर आ जाते है। जिसके बाद पीली कमीज पहने व्यक्ति वहां से निकल कर कुछ दूरी पर नजर रखने लग जाता है।

उस दौरान उसके दो अन्य साथी भी इधर-उधर नजर रखने लग जाते है। इसी दौरान नीली कमीज वाला शख्स कार से लैपटॉप वाला बैग निकालकर वहां से निकल जाता है। जिसके साथ ही तीनों उसके साथी भी चले जाते है।


No comments :

Leave a Reply