//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में अपराध शाखा NIT की टीम ने नगर निगम फरीदाबाद के पाईप चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 पाईप व वारदात में प्रयोग आयशर कैंटर गाड़ी को बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नामालूम आरोपि
यों ने सैनिक कॉलोनी से नगर निगम फरीदाबाद के 583 पाईप चोरी कर लिए थे जिस संबंध में थाना एस.जी.एम नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यों ने सैनिक कॉलोनी से नगर निगम फरीदाबाद के 583 पाईप चोरी कर लिए थे जिस संबंध में थाना एस.जी.एम नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने कार्रवाही करते हुए साकिर(32) वासी गांव धौज फरीदाबाद व साहुन(35) वासी जलालपुर पलवल को अंनगपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है।
प्रांरभिक पुछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी दोस्त है। तथा 5/6 जुलाई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैनिक कालोनी से पाईप आईसर कैंटर में डालकर चुरा ले गए थे। जिनसे वारदात में प्रयोग आईसर कैंटर व 44 पाईप बरामद किये गये हैं।
आरोपी, पाईपों को बेचने की फिराक में थे, जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :