फरीदाबाद में सेक्टर 56 में हेल्थ विभाग 50 बैड का अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसे लेकर नागरिक अस्पताल सीएमओ की तरफ से डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ को प्रस्ताव भेजा गया है। इस अस्पताल के बनने से आसपास के दो लाख लोगों को फायदा होगा।
नागरिक अस्पताल सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने बताया कि विधायक सतीश फागना की मांग पर यह प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। अभी इस इलाके में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। जिस कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है। नया अस्पताल बन जाने से यहां रहने वाले लगभग 2 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलगा।
एनआईटी विधानसभा से विधायक सतीश फागना ने बताया कि सेक्टर-55, 56 और राजीव कालोनी के लोग लंबे समय एक अस्पताल की मांग कर रहे थे। 4 मई को सीएम नायाब सिंह सैनी ने रैली में अस्पताल के खोले जाने का आश्वासन उनको दिया था और अब लोगों की मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। इस अस्पताल से यहां के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। उनको इलाज के दूर नहीं जाना पड़ेगा।
नया अस्पताल बनने से सेक्टर-55, 56, समयपुर रोड, सोहना रोड, राजीव कालोनी, कृष्णा कालोनी, सरुरपुर, जीवन नगर, गौछी, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगा, खेड़ी कलां, नंगला एन्क्लेव के लोगों को फायदा मिलेगा। इन क्षेत्रों के आसपास स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, मगर कोई सरकारी अस्पताल नहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्र में जब कोई मरीज गंभीर अवस्था में आता है तो उसे जिला नागरिक अस्पताल रेफर किया जाता है।
No comments :