HEADLINES


More

पानी के बिल का नोटिस भेजकर 4 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 14 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में पानी के बिल का नोटिस भेजकर करीब 4 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बल्लभगढ़ के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 26 जून की शाम लगभग 7 बजे व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। जब उसने इस मैसेज को खोलकर पढ़ा तो उसमें एक नोटिस था। और नोटिस पर दिवेश जोशी नामक व्यक्ति का नंबर दिया था। रामस्वरूप शर्मा ने नंबर पर कॉल की तो आरोपी बोला कि आपका बीते महीने का पानी बिल बकाया है और रात साढ़े 9 बजे तक आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

शिकायतकर्ता ने कहा कि मैंने बिल भर रखा है लेकिन ठग ने कॉल को कट कर दिया । कुछ समय बाद ठगों ने फिर से कॉल किया और कहा कि बिल को अपडेट करने के लिए 10 रूपए की फीस ऑनलाइन देनी होगी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने कॉल पर ही एक साइट ओपन कराई और डेबिट कार्ड की डिटेल भरने को कहा। बाद में डिटेल डालते ही खाते से रुपए कटने के मैसेज आने लगे। आरोप है कि खाते से सात ट्रांजेक्शन की गई। जिनमें 3.96 लाख रूपए निकाल लिए गए। साइबर क्राइम पुलिस बल्लभगढ़ ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments :

Leave a Reply