//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
सुर्या विहार पार्ट-3,सेहतपुर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 अक्टुबर 2024 को उसके पास व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया जिसमे गुगल पर रेटिंग व शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में जानकारी थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता से गुगल पर रेटिंग व शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर कुल 3,11,102/-रुपये की ठगी की गई। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए विक्रम सिंह वासी गांव नीसर जिला हनुमानगढ राजस्थान हाल R-सिटी सोसायटी, हिसार को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की आरोपी विक्रम सिंह ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था। इसने पहले गिरफ्तार आऱोपी राजेन्द्र से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी B.A पास है तथा बेरोजगार है।
आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :