//# Adsense Code Here #//
फरीदबाद:- पुलिस चौकी टाउन न.-3 में फरीदा बैगम वासी कृष्णा कॉलोनी फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 17 जुलाई को किसी काम से बी.के. हॉस्पिटल में गई थी। जब वह लाइन में लगी हुई थी तो किसी नामपता नामालुम ने उसके बैग को काट कर उसमें से पांच हजार रूपये निकाल लिए। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टा
उन न.-3 ने कार्रवाई करते हुए प्रियंका वासी गांव मच्छगर बल्लभगढ़, सुजावती व वेदना वासी प्रेस कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
उन न.-3 ने कार्रवाई करते हुए प्रियंका वासी गांव मच्छगर बल्लभगढ़, सुजावती व वेदना वासी प्रेस कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जह शिकायतकर्ता लाइन में लगी हुई थी आरोपी महिलाओं ने मौका देख कर उसका बैग किसी पैनी वस्तु से उसके बैग को काट कर उसमें से पैसे निकाल लिए। आरोपी महिलाओं से 3870/-रू बरामद किए गये है।
No comments :