HEADLINES


More

कांवड़ियों की पिकअप हाईवोल्टेज तारों से टकराई: 2 की मौत,

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 22 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 यमुनानगर जिले में मंगलवार सुबह डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसे के वक्त गाड़ी में 15 कांवड़िए सवार थे, जिनमें से 11 युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। करंट की तीव्रता इतनी थी कि गाड़ी के तीन टायर ब्लास्ट के साथ फट गए।

उधर, ये भी आरोप है कि हादसा देख आसपास के लोग मौके पर तो आ गए, लेकिन गाड़ी में करंट बहने की वजह से किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश की। काफी देर बाद जब हालात सामान्य से हुए तो लोग उनके पास आए।

मृतकों की पहचान कुलदीप और हरीश निवासी गांव गुमथला, यमुनानगर के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे रिंकू और सुमित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के गुमथला गांव से मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी हरिद्वार के लिए तैयार हुई। ये लोग हरिद्वार के लिए जाने से पहले गांव में ही मंदिर में माथा टेकने गए। इसके बाद गांव में गाड़ी से फेरी लगा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार, कांवड़ियों ने बारिश से बचने के लिए पिकअप गाड़ी पर तिरपाल डाली हुई थी। उस तिरपाल को रोकने के लिए बीच में लोहे का एक पाइप लगाया हुआ था। जब उनकी गाड़ी गांव में गलियों से गुजर रही थी, उसी दौरान तिरपाल से ऊपर निकला लोहे का पाइप गांव में बिजली सप्लाई कर रही हाइवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया।

इससे गाड़ी में सवार लोगों को बिजली का जोरदार झटका लगा। साथ ही गाड़ी के 3 टायर भी फट गए।


No comments :

Leave a Reply