//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद - हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं। यह आरोप आर डब्ल्यू ए सेक्टर 2 के महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने लगाए। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद सेक्टर 2 में सड़के जर्जर हालत में है। यहां के निवासियों को समस्या
ओं से जूझना पड़ रहा है। सेक्टर 2 में पीले गेट से लेकर विजेता ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सामने की रोड पूरी तरह से टूट चुकी है। रोड में गहरे खड्डे बने हुए हैं। इसी तरह की हालत वेदांता ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाली रोड की बनी हुई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता इन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। यहां के प्रोग्रेसिव आर डब्ल्यू ए के प्रधान जगदीश अधाना और वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शर्मा, राजकुमार मलिक, देवेंद्र तालान, सोमनाथ शर्मा, मिश्रा जी और शुक्ला जी ने बताया कि सेक्टर 2 में पार्कों की हालत खराब हो रही है। बीते 10 जुलाई को गोवर्धन पार्क की 20 फुट लंबी दीवार टूट गई। जबकि इससे पहले कई बार अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई थी। लेकिन हॉर्टिकल्चर के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इन पार्कों की देखभाल के लिए नियमित माली नहीं लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव ने गोवर्धन पार्क में ट्यूब वैल लगाने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों ने दोनों ट्यूबल अटल पार्क के साथ लगा दिए। जबकि यहां पर पानी का डिस्चार्ज बहुत कम है। बगैर मोटर के ग्राउंड फ्लोर में भी पानी नहीं आता है। इन समस्याओं को लेकर के 26 जून को यहां के पदाधिकारी एडमिनिस्ट्रेटर महोदय से मिले थे। उन्होंने कार्यकारी अभियंता को मांग पत्र भेजा था। लेकिन अधिकारी ने पदाधिकारीयों से इन समस्याओं पर बातचीत तक नहीं की है। आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव ने इन सड़कों को आर सी सी सीमेंटेड बनाने की मांग की है। शीघ्र ही एक ट्यूब वेल गोवर्धन पार्क में लगाने। सेक्टर में बिजली की लाइट लगाने और पार्कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
No comments :