//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना बल्लभगढ़ में कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-20 B, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 09 अप्रैल को उसके पास टेलिग्राम पर पार्ट टाईम जॉब करके कम समय में पैसे कमाने बारे मैसेज प्राप्त हुआ। जिस मैसेज को देख कर उसने काम करने के लिए हां कर दिया और फिर उससे उसकी निजी जानकारी ली गई। जिसके बाद उसे गुगल
पर रेटिंग के कुछ टास्क दिए गये जिनके बदले में उसे 150/-रू दिए गये। फिर उसे पैड टास्क करने के लिए कहा गया जिसके लिए लालच में आकर ठगों के पास विभिन्न टास्क के लिए कुल 2,10,000/-रू भेज दिए। जिसके बाद ठगों ने उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए महावीर (19) वासी गाँव हतुंण्डी जिला जोधपुर राजस्थान हाल सालासर नगर, जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि महावीर ठगों के लिए खाता उपलब्ध करता और उन खातों में आये पैसों को निकलवाकर आगे दे देता था। आरोपी B.A. की पढाई कर रहा है।
आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :