HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में सात बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की सरेआम पिटाई कर हत्या कर दी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 15 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ में सात बदमाशों ने मिलकर एक 20 वर्षीय युवक की सरेआम पिटाई कर हत्या कर दी। घटना सेक्टर-62 के जंगलों में हुई, जहां आरोपियों ने युवक आकाश को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा और उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में भय का माहौल बन गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक आकाश और आरोपियों के बीच फरवरी 2025 महीने में एक शादी समारोह के दौरान किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने आकाश को 12 जुलाई की दोपहर एक वैन में बैठाकर सेक्टर-62 की तरफ जंगल में ले गए और युवक आकाश की बुरी तरह पिटाई की। गंभीर हालत में आकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 14 जुलाई की देर रात में उसकी मौत हो गई।

बल्लभगढ़ के एसीपी महेश्वर श्योराण ने बताया कि मृतक आकाश यूपी के बलिया जिले का रहने वाला था और फरीदाबाद के प्रेम नगर में अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ किराये के मकान में रहता था। वह एक निजी कंपनी में काम करता था।

इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों, तारीफ, विकास, सूरज, अल्ताफ और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो मुख्य आरोपी सोहिल और साहिल अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply