HEADLINES


More

मच्छगर गांव में व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 6 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस चौकी IMT फरीदाबाद में गांव मच्छगर वासी बंटी ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह अपने गांव के प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय अंकित वासी गांव मच्छगर वहां आया तथा प्लाट के बाहर गाली गलोच कर व गोली चलाकर वहां से चला गया। जिसके बाद हमने बाहर निकलकर देखा तो वह माता चौक पर अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर वहां से भाग गया और हम भी वापस अपने प्लॉट में आकर बैठ गए कुछ देर बाद अंकित व अनिल फिर अपनी मोटरसाईकिल पर वहां आए तथा उस पर गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना


सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कियी गया। 


मामलें में अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अंकित व अनिल वासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी दोस्त है। तथा अंकित का पूर्व में शिकायतकर्ता बंटी के साथ झगडा हुआ था। जिसकी रंजिस रखते हुए उसने बंटी पर गोली चलाई थी। अनिल वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल चला रहा था। अनिल का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर आरोपी अनिल को  1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :

Leave a Reply