//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच की टीमों ने तीन अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रांइम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने बादल(38) वासी परेश कालोनी फरीदाबाद को ऑटो सहित सौतई गॉव के चौक से
व क्रांइम ब्रांच सैक्टर 65 की टीम ने अमित(21) वासी रसुलपुर रोड पलवल को CNG ऑटो सहित सैक्टर 62 एरिया से गिरफ्तार किया है।
व क्रांइम ब्रांच सैक्टर 65 की टीम ने अमित(21) वासी रसुलपुर रोड पलवल को CNG ऑटो सहित सैक्टर 62 एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :