फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग की टीम ने राशन डिपो पर रेड कर जांच की। जांच में कमी पाए जाने पर सीएम फ्लाइंग टीम ने डिपो को सील करते हुए संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-3 स्थित सियाराम राशन डिपो पर सरकारी राशन को पात्र लोगों को न देकर कालाबाजारी की जा रही है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार और खाद्य निरीक्षक सत्यनारायण के साथ मौके पर जाकर डिपो की जांच करनी चाही, लेकिन डिपो होल्डर सियाराम वहां मौजूद नहीं था। उसे फोन कर बुलाया गया, मगर काफी कहने के बाद भी वह नहीं आया।
करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद अधिकारियों ने राशन डिपो को सील कर दिया और अगले दिन यानी 3 जुलाई को डिपो के स्टॉक की जांच के लिए नोटिस जारी किया। 3 जुलाई को सियाराम की मौजूदगी में एक गवाह राहुल के सामने डिपो की सील खोली गई और स्टॉक की जांच की गई। जांच में पाया गया कि रिकॉर्ड के मुकाबले डिपो में 195 क्विंटल गेहूं, 31 क्विंटल बाजरा और 872 लीटर सरसों का तेल कम था।
इस पर खाद्य निरीक्षक सत्यनारायण ने सेक्टर-8 थाने में शिकायत दी। जिसके आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सियाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
No comments :