HEADLINES


More

बल्लभगढ़ के उदासीन आश्रम को भेजा1.36 लाख रूपए प्रापर्टी ट्रैक्स का नोटिस

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 9 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ में नगर निगम ने एक मंदिर को 1.36 लाख रूपए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने नोटिस भेजा है। मंदिर को टैक्स के पैसे का भुगतान 7 दिन के अंदर करना है। मंदिर समिति का अब इसको लेकर परेशान है। समिति का कहना है कि मंदिर किसी एक व्यक्ति का नही है।

मोहना मार्ग स्थित उदासीन आश्रम को 1.36 लाख रूपए का प्रापर्टी ट्रैक्स जमा कराने के लिए नोटिस नगर निगम की तरफ से दिया गया है। है। इससे मंदिर संचालन समिति खासी परेशान है। समिति के अनुसार मंदिर किसी व्यक्ति की प्रापर्टी तो नहीं है। इसका टैक्स नहीं बनता। मंदिर संचालन समिति के संचालक राजेंद्र बरेजा का कहना है कि नगर निगम ने एक बार पहले भी प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस दिया था। तब उसने इस नोटिस को अधिकारियों से मिल कर रद करा दिया था।

संचालक राजेंद्र बरेजा ने बताया कि नोटिस के ऊपर साबुन कॉलोनी लिखा हुआ है, लेकिन ऑनलाइन फोटो मंदिर की लगाई हुई है। नोटिस पर लिखा है कि प्रॉपर्टी टैक्स के एक लाख 36 हजार 618 रुपये 31 मार्च 2024 तक जमा कराने थे। यह राशि निर्धारित समय सीमा पर जमा नहीं कराई गई। अब इस राशि को सरचार्ज के साथ जमा कराना होगा। नोटिस मिलने के बाद सात दिन के अंदर राशि का भुगतान करना होगा। यदि राशि का भुगतान नहीं किया तो संपत्ति की कुर्की, सील व बिक्री की जा सकती है।

वहीं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह भगोरिया का कहना है कि वह इस मामले में अधिकारियों से बातचीत करेंगे। मंदिर के नोटिस को निरस्त कर दिया जाएगा। मंदिर पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।


No comments :

Leave a Reply