//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 17 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसके पास एक नंबर से विडियो काल आई जिसमें लडकी ने कपडे नही पहने थे। विडियो काल में उसका चेहरा उसके फोन में आ गया था जिसके बाद उन्होनें, उसके चेहरे के साथ अश्लील विडियो बना कर उसे रुपयों के लिए ब्लैकमैल करना स्टार्ट कर दिया। जिसके बा
द शिकायतकर्ता डर गया तथा उसने पेटीएम के जरिए ठगो के पास कुल 1,27,500 रुपये बेज दिए। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने सलीम(26) वासी गांव कठौल जिला डीग भरतपुर राजस्थान को फिराजपुर झिरका से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी सलीम(26) आंठवी पास है तथा बेरोजगार है। मामले में वह खाता ऑपरेटर है। खाते में ठगी के कुल 1,27,500 रुपये आए थे।
अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :