//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। शिक्षा बोर्ड जल्दी ही कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा में भी योग को शामिल करने जा रहा है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक और हरियाणा योग आयोग की ओर से एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। जो योग पाठ्यक्रम की संरचना, प्रशिक्षण की प्रक्रिया और मूल्यांकन प्रणाली
को अंतिम रूप देगी। सबकुछ ठीक रहा तो इसे अगले शैक्षणिक सत्र से औपचारिक रूप से लागू कर दिया जाएगा।पहली से 10वीं कक्षा तक योग पहले से ही शिक्षा प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा है। अब इसे वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं में भी शामिल कर विद्यार्थियों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से सशक्त बनाने की पहल की जा रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है, इसी क्रम में योग को और अधिक व्यापक रूप में पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है।
योग पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार, योगासन तथा अन्य योग क्रियाओं का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।
No comments :