फरीदाबाद समेत प्रदेश भर में घर से 10 किलोमीटर दूर कॉलेजों में पढ़ने के लिए जाने वाले स्टूडेंट को फ्री बस पास बनाकर दिया जाएगा। इसको लेकर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी एंव मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रिसिंपल से डेटा मांगा है।
जानकारी के अनुसार, इस बस पास पर स्टूडेंट प्रदेश में 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। ये बस पास 6 महीने के लिए बनाएगा, हर 6 महीने में ये पास रिन्यू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा कालेजों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को रियायती दरों पर पास जारी किए जाएगें। इसको लेकर विभाग की तरफ से स्टूडेंट का डाटा मांगा है।
फरीदाबाद में हर साल करीब 10 हजार स्टूडेंट को इसका फायदा मिलेगा। बस पास कॉलेज अधिकारियों की तरफ से हर 6 महीने में जारी किए जाएंगे। जो भी कॉलेज व शिक्षण संस्थान स्टूडेंट के पास बनवाना चाहते हैं।
उनको अपने संस्थान की मान्यता, प्रमाणपत्र की कापी सहित स्टूडेंट की सूची अपने-अपने रोडवेज डिपो को मुहैया करानी होगी। इसके बाद डिपो इंचार्ज की तरफ से नियुक्त अधिकारी बस पास जारी करेगा।
खेड़ी गुजरान कालेज के दाखिला संयोजक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से बस पास बनवाने के लिए की सूची तैयार करने आदेश दिए गए हैं। इसमें ऐसे स्टूडेंट को प्राथमिकता दी जायेगी जो 10 किलोमीटर दूर से आते हैं।

No comments :