//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- लव कटारिया वासी NIT, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी टाउन न0 3 में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को वह अपने दोस्त की गाडी किसी काम से लेकर गया और फिर वह गाडी को रात के समय एक दोस्त के घर स्पोर्ट्स का
म्प्लेक्स, C ब्लॉक के पास खडी करके गुरूग्राम चला गया था। जब सुबह उसने वापिस आकर देखा तो पाया की कोई नामपता नामालुम व्यक्ति गाडी के चारों टायर व रिम चोरी कर के ले गया। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
म्प्लेक्स, C ब्लॉक के पास खडी करके गुरूग्राम चला गया था। जब सुबह उसने वापिस आकर देखा तो पाया की कोई नामपता नामालुम व्यक्ति गाडी के चारों टायर व रिम चोरी कर के ले गया। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने मामले में कार्रवाई करे हुए साहिल (23) व तालीम (23) वासी धौज, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और इन्होंने नशा पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था और फिर बदरपूर बॉर्डर पर जाकर किसी अंजान व्यक्ति को सामान बेच दिया था। आरोपी से 10,000/-रू बरामद किए गये है।
No comments :