HEADLINES


More

महेंद्रगढ़ के वकील ने दाखिल की RTI, मोबाइल पर अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मोबाइल कॉल करने पर सुनाई देने वाली कॉलर ट्यूर को बंद कर दिया गया है। यह कॉलर ट्यून उस समय बंद हुई, जब महेंद्रगढ़ के एक अधिवक्ता द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी मांगी। वकील द्वारा आरटीआई के लिए आवेदन करने के छह दिन बाद ही अमिताभ बच्चन की आवाज वाली 30 सेकेंड की कॉलर ट्यून बंद हो गई। इस पर वकील ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

महेंद्रगढ़ के गांव नांगल (मोहनपुर) निवासी एडवोकेट पंकज यादव, गुड़गांव कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं, ने दूरसंचार मंत्रालय से आरटीआई तहत जानकारी मांगी कि अमिताभ बच्चन की 30 सेकेंड की कॉलर ट्यून कब तक शुरू रहेगी और इसके लिए मंत्रालय ने कितने रुपए अमिताभ बच्चन को दिए हैं। कब इस कॉलर ट्यून को बंद किया जाएगा। इससे मोबाइल यूजर को परेशानी हो रही है।


उसने दूरसंचार मंत्रालय को 20 जून को पत्र भेजकर आरटीआई मांगी थी और कॉलर ट्यून बंद करने की बात कही। दूर संचार मंत्रालय ने अधिवक्ता पंकज यादव के पास 25 जून को मैसेज भेजा और 26 जून को इस कॉलर ट्यून को बंद कर दिया गया है। साथ ही कहा गया कि, विभाग आपको बाकी की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाएगा।

अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा लगाई गई RTI व पत्र लिखकर अभिनेता अमिताभ बच्चन की 30 सेकेंड आवाज वाली कॉलर ट्यून को बंद करके सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की।

No comments :

Leave a Reply