//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में लगाए गए सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप में रिया शर्मा और निधि बेस्ट कैम्पर घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार भारतीय भाषा समर कैंप में पिछले सात दिनों से चार घंटे प्रतिदिन, सात बजे से ग्यारह बजे तक पिछत्तर विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की हैं। समर कैंप में विद्यार्थियों ने भारतीय भाषा के अंतर्गत पंजाबी भाषा भारतीय भाषा के अंतर्गत अभिवादन, लेखन, पंजाबी वेशभूषा, पंजाब के भोजन, पंजाबी नृत्य, पंजाब के पर्व
आदि के बारे में चर्चा, चित्रकारी, पेंटिंग, फिल्म आदि के माध्यम से गहन ज्ञान प्राप्त किया है एवं पंजाबी भाषा में समृद्ध होने का प्रयास किया है।प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि समर कैंप में विद्यालय के प्राध्यापक और प्राध्यापिका एवं अध्यापकों ने बहुत ही परिश्रम से विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा सीखने के लिए लाभान्वित किया है। समर कैंप में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा से नूतन ज्ञान अर्जित करने में बहुत ही सहायता प्राप्त हुई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा वरिष्ठ प्राध्यापिका रजनी, सोनिया, सरिता, दीपांजलि, दुर्गेश, प्राध्यापक निखिल, वरिष्ठ अध्यापक अजय गर्ग और अवधेश ने क्विज टीम की विजेता विद्यार्थियों रिया शर्मा, प्रिया शर्मा, सभ्यता सिन्हा और रोशनी सिंह तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही निधि और द्वितीय स्थान पर आई दिशा को पुरस्कृत किया।
समर कैंप में विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभागिता की। प्राचार्य मनचंदा और कैंप में सहयोगी प्राध्यापकों ने कैंप की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्राचार्य मनचंदा ने समर कैंप में प्रतिभागिता करने वाली सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा रिया शर्मा और निधि बेस्ट कैम्पर घोषित कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समर कैंप में अपने सभी सहयोगी साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के परिश्रम और समर्पण में ही इस समर कैंप को सफल बनाया हैं।
No comments :