HEADLINES


More

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हॉस्टल की छत पर मिला ब्लैक बॉक्स

Posted by : pramod goyal on : Friday, 13 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 अहमदाबाद/दिल्ली:

गुजरात के अमहदाबाद में गुरुवार को जो भयानक दर्दनाक हादसा हुआ. उसने देश के हर शख्स को गमगीन कर दिया. एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए मिनट बाद ही बेहद खतरनाक ढंग से क्रैश हो गया. इ


स घातक प्लेन क्रैश में अभी तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जिस बिल्डिंग से प्लेन क्रैश हुआ, उसमें मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट खाना खा रहे थे, वो भी हादसे का शिकार हो गए. प्लेन हादसे का मंजर इतना खौफनाक है कि जिसने भी इसे देखा उसका कलेजा मुंह में आ गया. लोगों के शव कई हिस्सों में बिखरे हुए थे, लोगों के शव इतनी बुरी तरह जले कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही, इसलिए डीएनए जांच का सहारा लिया जा रहा है. प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 पैसंजर्स, 10 क्रू और दो अनुभवी पायलट सवार थे. प्लेन में सवार बस एक ही यात्री चमत्कारिक ढंग से बच निकला, जिसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है.

No comments :

Leave a Reply