//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: बढ़ती उम्र के साथ, तरह-तरह की बीमारियां शरीर को जकड़ लेती है और पुलिस विभाग की ड्यूटी तो 24*7 रहती है, किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में उनको तुरंत ड्यूटी पर जाना होता है। जिससे उनके स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पढ़ते हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप कराया जाता है। इसी दिशा में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर 15 जून को पुलिस लाइन सेक्टर 30 में पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप करवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून को पुलिस लाइन फरीदाबाद के कम्युनिटी सेंटर में अमृता अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा एक हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। इस शिविर में पुलिस कर्मचारियों का मुफ्त में चेकअप किया गया। इस दौरान जनरल हेल्थ स्क्रीनिंग एंड कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ईसीजी, ब्लड शुगर एंड कोलेस्ट्रॉल टेस्टिंग, विजन चेक अप एंड ऑर्थोपेडिक चेकअप इत्यादि किये गये। उन्होंने बताया कि 125 के करीब पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों ने इस हेल्थ चेकअप शिविर का लाभ उठाया। फरीदाबाद पुलिस ने अमृत अस्पताल की टीम का धन्यवाद किया व भविष्य में भी इस तरह के हेल्थ चेकअप शिविर लगाने की आशा की है।
No comments :