HEADLINES


More

नुकीले हथियार से गोदकर युवक की हत्या:ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 19 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में शहर के संजय कॉलोनी में एक युवक की देर रात 9:30 बजे नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 से 28 वर्ष के आकाश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और वर्तमान में अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ संजय कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आकाश फरीदाबाद के सेक्टर-24 स्थित एमके ऑटो इंडस्ट्रीज कंपनी में वर्कर के रूप में काम करता था। बुधवार रात करीब 9 बजे वह कंपनी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। उसी दौरान कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी गुप्त यादव, अरुण और अमरजीत कंपनी से बाहर निकलने के बाद उससे झगड़ा करने लगे।

बताया जा रहा है कि चारों के बीच किसी बात को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी।


आकाश किसी तरह वहां से निकलकर आगे बढ़ा, लेकिन जब वह संजय कॉलोनी की गली नंबर 22 में पहुंचा, तो तीनों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसका पीछा किया और उसे घेर लिया। इसके बाद तीनों ने आकाश के साथ मारपीट की और फिर किसी तेजधार हथियार से उस पर कई बार वार किए।

गंभीर रूप से घायल आकाश एक घर के गेट के सामने गिर पड़ा और अधिक खून बहने के कारण करीब 20–25 मिनट तक वहीं तड़पता रहा। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गली से गुजरने वाले राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पहले तो पुलिस को मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन गहन पूछताछ और छानबीन के बाद रात करीब 2 बजे मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई।

No comments :

Leave a Reply