//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना बल्लभगढ में इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी सेक्टर 11 फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि उसके खाता से बिना उसकी जानकारी के 13 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक विभिन्न ट्रांजेक्शन के मा
ध्यम से कुल 90,930/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम में मामले में कार्रवाई करते हुए सतेन्द्र वासी गांव दलीपपुर, बरेली, उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी शिकायतकर्ता के पडोस में ही झुग्गियों में रहता है तथा सेक्टर 11 में बिरयानी की रेहडी लगता है। आरोपी ने महिला के अनपढ होने का फायदा उठाते हुए महिला के मोबाइल फोन में फोन पे एप डाउनलोड़ किया और उसको एक अन्य एप के माध्यम से छिपा दिया और जब भी उसे पैसे की जरूरत होती तो वह महिला से फोन लेता और उससे पैसे दिल्ली में एक CSC के सेंटर के खाता में भेज देता और वहां जाकर केश ले लेता।
आरोपी से 3000/-रू बरामद किए गये। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :