//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 04 जून को गांव लोहटकी सोहना हाल गांव फरीदपुर वासी एक महिला ने थाना तिगांव में दी अपनी शिकायत में बताया कि गांव फरीदपुर में उनके मकान का काम चल रहा है, जिसको देखने के लिए वह सोहना से फरीदपुर आई थी तथा शाम को समय घर वापस जाने के लिए सदपुरा मोड गांव तिगांव पर खड़ी थी तभी एक सफेद रंग की ईको गाडी उ
सके पास आकर रुकी और ड्राईवर ने कहा कि वह भी उसी तरफ जा रहा है, आगे छोड देगा। वह गाडी में बैठ गई, आगे चलकर ड्राइवर ने कार को सदपुरा मोड़ से नीमका वाले मोड की तरफ मोड़ दिया। जिसका विरोध करने पर ड्राईवर ने चाकू दिखाकर चुप रहने को कहा। ड्राईवर महिला को बीपीटीपी प्राईड के सामने सेक्टर 78 में खंडहर पड़े फ्लैट्स के पास सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर 50,000 रुपये, कानों के कुण्डल व सोने की चैन छीन ली और भाग गया। जिस पर थाना तिगांव में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मामले मे कार्रवाई करते हुए योगेश (35) वासी गांव खेड़ी कला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि उसकी भैंसो की डेयरी है। वारदात में प्रयोग गाडी उसके भाई की है। महिला को अकेला व गले में सोने के आभुषण देखकर उसकी नियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसने महिला को अपनी गाडी में बैठा लिया व बीपीटीपी प्राईड के सामने सेक्टर 78 में खंडहर पड़े फ्लैटों के पास सुनसान जगह ले गया और महिला को चाकू दिखाकर सोने के आभुषण व पैसे छीन लिये तथा मौके से फरार हो गया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी है
No comments :