//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर कन्डेरे समाज महासभा हरियाणा द्वारा छबील लगाकर ठण्डा व मीठा जल वितरण समाज के हरियाणा प्रदेश कार्यालय आदर्श नगर मलेरना रोड गली नंबर 12 में किया गया।
इस अवसर पर कन्डेरे समाज महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बालकिशन कंडेरे एवं फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कन्डेरे नागर की अध्यक्षता में छबील सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें देव तुल्य समाज बंधुओं ने सेवा का योगदान देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उपस्थित बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए बाल किशन कन्डेर व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कन्डेरे नागर ने कहा कि गंगा दशहरा पर मां गंगा ने धरती पर अवतरण हुई थी। जिसको लेकर भारत वर्ष में मां गंगा के जल की तरह ठण्डा व मीठा जल वितरित किया जाता है।वहीं निर्जला एकादशी पर्व पर भी ज्येष्ठ माह की गर्मी से निजात दिलवाने के लिए सदियों से ठण्डा व मीठा जल वितरित करने की परम्परा चली आ रही है।
इस अवसर पर लातूर सिंह, अशोक नागर, राजेंद्र सासना, हरिओम नागर, सुरेश चंद्र, देशराज भगत, बृजमोहन, पप्पू टेलर, पप्पू सिगले, राजेंद्र, तेज सिंह, बिन्नामी, संतोष कुमार, रामभरोसी, प्रकाश, राम मूर्ति, मिथिलेश व समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जल सेवा की।
No comments :